मोगा जिले के कुसा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ उड़ीसा और वेस्ट बंगाल के दो व्यक्तियों ने 7 लाख की ठगी कर ली। आरोपियों ने उसे पीएम किसान योजना का लिंक भेज कर वारदात की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित रमनदीप सिंह ने कहा के उसने कनाडा जाने के लिए फाइल लगाई हुई है। अपने खाते में 7 दिसंबर को 7 लाख रुपए जमा करवाए थे। अगले दिन मेरे वॉट्सऐप पर पीएम किसान योजना का लिंक आया, जैसे ही मैने उसे खोला, तो मेरे खाते में से 7 लाख निकल गए। पूरे रूपए किसी और के खाते में जमा हो गए, फिर तीन अलग-अलग एटीएम के जरिए पैसे निकले गए। मामले की जांच कर रही पुलिस जांच अधिकारी परमजीत कौर ने कहा के हमारे पास रमनदीप सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके खाते से 7 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। हमने जांच की तो सही पाया गया कि उड़ीसा के रहने वाले रशिम राजन बहेरा और वेस्ट बंगाल के शुभकरण हेलदर ने यह वारदात की है।