पंजाब के मोगा में देर शाम चनू वाला रोड स्थित किराना दुकानदार को पिस्तौल की नोंक पर दो व्यक्तियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। दुकान से नकाबपोश बदमाश कुछ कागजात और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस बता दें कि चोरों और लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि रोजाना घटनाएं सामने आ रही है। मोगा के कस्बा बाघा पुराना चनू वाला रोड स्थित एक किराना की दुकान को देर शाम दो नकाबपोश व्यक्तियों ने पिस्टल की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर कागजात व नकदी लूट कर फरार हो गए। वहीं घटना के बाद दुकानदार द्वारा तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने टीमें बनाकर लगाई डयूटी जानकारी देते हुए थाना मुखी जसविंदर सिंह ने कहा कि देर शाम चनू वाला रोड पे मदन मोहन किराना की दुकान में दो नकाबपोश व्यक्ति पहुंचे और पिस्टल दिखाकर दुकान में लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। जिसके लिए टीमें बनाकर डयूटी लगा दी गई है।