पंजाब के मोगा की अनाज मंडी में 35 वर्षीय एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की बहन की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना सिटी के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अनाज मंडी स्थित झुग्गी झोपड़ी निवासी मधु नामक एक युवती ने थाने में शिकायत दी कि उसका 35 वर्षीय भाई रिंकू गांव धलेके के पास देर रात खड़ा था। उसने बताया कि तभी जीरा रोड निवासी चार व्यक्ति वहां पहुंचे और उसके भाई से मारपीट करने लगे। उपचार के दौरान तोड़ा दम लड़की ने बताया कि आरोपियों द्वारा पिटाई किए जाने से उसका भाई गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज दोपहर युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। लड़की ने पुलिस को बताया कि, उसके भाई रिंकू के साथ गुलाब राम, गौतम राम, संदीप सिंह और सन्नी ने मारपीट की। पुलिस ने मधु की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।