मोगा में 25 लाख की चोरी करने वाले 4 गिरफ्तार:सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी पकड़ा, सेनेट्री स्टोर में की थी वारदात

पंजाब के मोगा में पिछले दिनों गुरु नानक सेनेट्री स्टोर से 25 लाख रुपए का सामान चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए आरोपियों में एक कबाड़ी भी शामिल है। सभी आरोपियों के ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। थाना सिटी मोगा के डीएसपी रविंदर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों गुरु नानक सेनेट्री स्टोर से करीब 25 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में कोट इस्से खां निवासी कबाड़ी सनी भी शामिल है। सनी के ऊपर पहले भी दो केस दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान टीटू, चमकौर सिंह तथा आकाश निवासी धर्मकोट और बलबीर निवासी जलालाबाद मोगा के रुप में हुई है। इनमें टीटू पर 3, चकमौर पर 4, आकाश पर 2 और बलबीर के खिलाफ चार मामले मामले पहले से ही दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया कुछ सामान भी बरामद किया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *