मोगा में आम आदमी पार्टी ने अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी और अमित शाह का पुतला जलाया। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहेब का सदन में अपमान किया है। पूरे देश से माफी मांगे। आम आदमी पार्टी के प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन हरसिमरजीत सिंह ने कहा के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब डा. बीआर अंबेडकर पर जो टिप्पणी की है। वह वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह सभी के दिलों को ठेस पहुंचाई है। जिस को लेकर आज डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर पुतला फूंका और पीएम मोदी से अपील भी करते है कि वह अमित शाह पर करवाई करें।