लुधियाना| रेलवे स्टेशन के समीप मोटरसाइकिल पर हथियारों को लहराते हुए दो युवकों की वीडियो सोशल मीडिया पर तीन दिनों से वायरल हो रही थी। इसके चलते ट्रैफिक विभाग की तरफ से उक्त बाइक चालकों के चालान किए गए हैं। मामले में जानकारी देते हुए ट्रैफिक विभाग से जॉन-1 इंचार्ज दीपक शर्मा ने बताया कि वीडियो में दोनों युवक हथियारों को हवा में लहराते हुए और स्टंटबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही यूवकों ने कई ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन किया है। जिसके चलते दोनों यूवकों के चालान किए गए हैं। इन दोनों चलानो के बाद बाइकों को थाना सलेम टाबरी और थाना बस्ती जोधेवाल में रखवाया गया है। जहां चालान भुगतने के बाद युवक अपनी बाइक को वापस ले जा सकते हैं। वीडियो में जो युवक बाइक चला रहा है उसकी पहचान नीरज कुमार पुत्र बिट्टू कुमार वासी गगनदीप कॉलोनी कैलाश नगर और बाइक के पीछे बैठा युवक जो हथियार को हवा में ले रहा रहा है। उसकी पहचान कुणाल पुत्र जसवंत वासी गीता कॉलोनी के रूप में हुई है।