टेक कंपनी मोटोरोला 30 जुलाई को बजट सेगमेंट में एक और स्मार्टफोन मोटो G86 पावर लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में 6720mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 53 घंटे का बैकअप देगी। इसके अलावा, इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले, ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर और 50MP का सोनी LYTIA600 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन को दो स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन- कॉस्मिक स्काई, गोल्डन साइप्रेस और स्पेल बाउंड में पेश किया जा रहा है। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत ₹20,000 से ₹32,000 तक हो सकती है। मोटो G86 पावर : डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन