भास्कर न्यूज | राजनांदगांव मोतीपुर रामनगर क्षेत्र में स्थित मदरसा गुलशने रजा में ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस आयोजन में महापौर मधुसूदन यादव, निगम अध्यक्ष पारस वर्मा, वार्ड 7 की पार्षद तृप्ति शांति पात्रे, 8 के पार्षद मनोहर यादव, जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष रईस अहमद शकील, मोहम्मद इब्राहिम, समाज सेवी मदन यादव शामिल थे। मुस्लिम समाज ने निर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव सहित अन्य जन प्रतिनिधियों का सम्मान किया। महापौर मधुसूदन यादव ने कहा समाज के इस भवन के लिए पूर्व में हमारी सरकार ने राशि स्वीकृत की थी। अब बाउंड्रीवॉल का शेष काम पूरा करेंगे। उन्होंने राम नगर वार्ड में मदरसा रोड की जर्जर सड़क को लेकर कहा जो भी जरूरत होगी उसे पूरी करेंगे। शहर जामा मस्जिद के सदर हाजी रईस अहमद शकील ने ईद मिलन समारोह के आयोजन को लेकर कहा मदरसा कमेटी सक्रिय है। छोटे आयोजनों के माध्यम से समाज के लोगों को एकजुट करती है। वहीं उन्होंने कहा हम संस्कारधानी के लोग है और एक दूसरे के त्योहारों पर बधाई देते है। यह परंपरा कायम रहनी चाहिए। समारोह में मदरसा गुलशने रजा कमेटी के नासिर खान, रज्जाक खान, शेख सुलेमान, निजाम खान शामिल रहे।