बहराइच में छात्रों को मोबाइल चलाने से मना करना एक टीचर को भारी पड़ गया। रोक-टोक से नाराज 11वीं के छात्रों ने टीचर पर चाकू से हमला कर दिया। छात्रों ने पहले गला दबाया, फिर टीचर के सिर पर चाकू मार दिया। टीचर को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस पूरी घटना का CCTV भी सामने आया है। मामला मिहीपुरवा कस्बे के नवयुग इंटर कॉलेज का है। 2 फोटो देखिए… टीचर पर हमले के बाद भागे छात्र
CCTV में दिख रहा है कि टीचर राजेंद्र प्रसाद क्लास में कुर्सी पर बैठकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। बच्चों को दिया गया वर्क चेक कर रहे हैं। एक-एक बच्चा अपनी कॉपी चेक कराने के लिए आ रहा है। इसी बीच एक छात्र टीचर के पास आया और उनका गला पकड़ लिया। जब टीचर ने बचने की कोशिश की, तो उसने चाकू से हमला कर दिया। यह देखकर क्लास में भगदड़ मच गई और सभी छात्र क्लास से बाहर भाग गए। टीचर बोले- एक कटार लाया, दूसरे ने हमला किया
घायल टीचर ने बताया- मेरा नाम राजेंद्र प्रसाद है। मैं स्कूल में इंग्लिश का टीचर हूं। 4-5 दिन पहले क्लास में मोबाइल जमा किया था। थोड़ी देर बाद मोबाइल वापस कर दिया था। गुरुवार को क्लास चल रही थी। मैं चेयर पर बैठकर बच्चों की कॉपी चेक कर रहा था। इसी दौरान एक छात्र ने पास आकर मेरा गला दबाने की कोशिश की। जब मैंने बचाव किया तो उसने सिर पर मार दिया। हमला करने वाला तो एक ही है, लेकिन इसमें 3 छात्र शामिल थे। एक कटार (बड़ा चाकू) लाया था। दूसरे ने हमला किया। पहले तो उसने गले पर हमला करना चाहा, लेकिन मैंने खुद को बचा लिया। दोनों नाबालिग छात्र किसान परिवार से हैं
घायल टीचर के परिजनों ने मामले को लेकर मोतीपुर थाने में शिकायत दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों छात्र नाबालिग हैं। किसान परिवार से हैं। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि फोन न चलाने की बात कहने से नाराज एक छात्र ने टीचर पर चाकू से हमला कर दिया। परिजनों की शिकायत पर छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चाकू बरामद कर लिया गया है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है। अन्य छात्रों के शामिल होने की बात पता लगने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ————————————- यह खबर भी पढ़ें… ACP पर कानपुर IIT स्टूडेंट से रेप का आरोप, क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई के दौरान मिले थे, 2 घंटे की पूछताछ में राज खुला कानपुर IIT की एक स्टूडेंट ने ACP पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि कलेक्टरगंज ACP मोहसिन खान IIT से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। वहां रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई। ACP ने प्यार में फंसाकर उससे रेप किया। पढ़ें पूरी खबर…