मोरिंडा नगर परिषद के जेई और सेनेटरी इंस्पेक्टर निलंबित:स्थानीय निकाय मंत्री ने जारी किए आर्डर, कार्यकारी ईओ का तबादला

पंजाब सरकार ने मोरिंडा नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर (JE) नरेश कुमार और सैनिटरी इंस्पेक्टर वरिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि कार्यकारी अधिकारी (EO) परविंदर सिंह भट्टी का तबादला कर अन्य स्थान पर तैनात करने के आदेश जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह के निर्देश पर की गई है। इन अधिकारियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने और नागरिकों से मिल रही शिकायतों को गंभीरता से न लेने के आरोप हैं। कई जगह गंदगी पकड़ी गई थी आज सुबह स्थानीय निकाय मंत्री ने विधायक डॉ. चरणजीत सिंह की मौजूदगी में वार्ड नंबर 5 और 6, चुन्नी रोड के पास रेस्ट हाउस, वार्ड नंबर 13, 14, 15, पुराना बस्सी रोड और शिव नंदा स्कूल रोड का अचानक दौरा किया। इस दौरान हर वार्ड में घरों का कचरा बड़ी मात्रा में इधर-उधर बिखरा हुआ पाया गया और कचरा एकत्र करने की व्यवस्था पूरी तरह विफल नजर आई। नगर परिषद की लापरवाह कार्यप्रणाली और सफाई व्यवस्था में भारी खामियों को देखते हुए मंत्री ने EO परविंदर सिंह भट्टी को तुरंत स्थानांतरित करने का आदेश दिया। एक महीने का अधिकारियों को दिया समय इस मौके पर वार्ड नंबर 5 और 6 के निवासियों ने लंबे समय से बंद पड़ी सीवरेज निकासी प्रणाली की शिकायत की, जिससे सड़कों और घरों को नुकसान पहुंच रहा था। इस पर मंत्री ने सीवरेज बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियर राजीव कपूर को निर्देश दिए कि वे एक माह के भीतर सभी अवरुद्ध पाइप लाइनों की सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एक महीने बाद वे दोबारा क्षेत्र का दौरा कर कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *