मोर तिरंगा मोर अभियान पर बीजेपी-कांग्रेस में घमासान:बीजेपी नेता बोले आह्वान पर 50 लाख लोगों ने फहराया तिरंगा, कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर लगाया राष्ट्रीय ध्वज का तिरस्कार करने का आरोप

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मोर तिरंगा मोर अभिमान का आयोजन किया था। इस अभियान के तहत बीजेपी नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के 50 लाख घरो में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा था। स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरा होने के बाद बीजेपी नेताओं ने आह्वान पर तिरंग फहराने पर प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया है। बीजेपी नेताओं का बयान सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने जुबानी हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं ने कहा, कि बीजेपी के पैदा होने से पहले देशवासी और प्रदेशवासी स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे है। बीजेपी का पितृसंगठन और उनके नेताओं ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है। बीजेपी के नेताओं को देश और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। पहले पढ़े क्या था बीजेपी का अभियान छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर 50 लाख घरो में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को पूरा किया जा सके, इसलिए बीजेपी के नेताओ ने 5 अगस्त को मुख्यालय में बैठक की थी। बैठक के साथ संगठन के हर पदाधिकारी को 50 झंडे शक्ति केंद्र भेजने का निर्देश दिया था। बीजेपी नेताओं ने प्रदेशवासियों से अपने–अपने घरो में झंडा फहराने की अपील थी। तिरंगा वितरण हो सके, इसलिए छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्यों में तिरंगा निर्माण का ऑर्डर भी दिया था। अभियान को सफल बनाने के लिए बीजेपी नेताओं ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में रैलियां निकाली। इन रैलियों में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के अलावा सीएम साय और मंत्री भी शामिल हुए थे। 50 लाख लोगों ने झंडा फहराकर एकता का परिचय दिया: अमित दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान बीजेपी नेता और प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा, कि बीजेपी के आह्वान पर प्रदेश के 50 लाख लोगों ने अपने घरों में झंडा फहराकर राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया। केवल रायपुर जिले में ही 91 तिरंगा यात्रा निकाली। प्रदेश भर में यात्राओं का आयोजन हुआ, और प्रदेशवासियों ने उसमें बढ़–चढ़कर हिस्सा लिया। हम सबको गर्व है, कि इस अभियान में बीजेपी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई है। बीजेपी को देश–प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए: धनंजय बीजेपी नेताओं के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा, कि देश की आजादी से लेकर अब तक यानि जब बीजेपी पैदा भी नहीं हुई थी, तब से देशवासियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज अपने घर में फहराया है। आजादी का पर्व और जश्न मनाया है, तिरंगा को सम्मान दिया और एकजुटता का संदेश दिया है। भारतीय जनता पार्टी को देश और प्रदेश से माफी मांगनी चाहिए। उनके पितृसंगठन आरएसएस ने 52 साल तक तिरंगा का सम्मान नहीं किया। राष्ट्रीय पर्व नहीं मनाया और राष्ट्रीय ध्वज को तिरस्कार के रुप में देखा है। बीजेपी जो दावा करती है, ये हास्यपद है। बीजेपी को अपनी गिरेबां में झाकना चाहिए और माफी मांगना चाहिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *