गिरिडीह में मोहर्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को पुलिस केंद्र परिसर में विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एसपी डॉ विमल कुमार के नेतृत्व में हुए इस अभ्यास में पुलिस बल को विभिन्न आपात स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को मुहर्रम के दौरान उत्पन्न हो सकने वाली परिस्थितियों से निपटने की रणनीतियां समझाईं। प्रशिक्षण में दंगा नियंत्रण के लिए आग्नेयास्त्र और विशेष उपकरणों के उपयोग का अभ्यास कराया गया। मॉक ड्रिल में पुलिस कर्मियों ने आंसू गैस, बुलेट प्रूफ जैकेट, शील्ड और लाठी का प्रयोग सीखा। एसपी ने सभी पदाधिकारियों को पर्व के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम में डीएसपी मुख्यालय, ट्रैफिक डीएसपी और विभिन्न थानों के प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित थे।