राजनांदगांव| शहर में जलसंकट का दौर जारी है। पानी की सप्लाई में कटौती कर दी गई है। ताकि रिजर्व वाटर का इस्तेमाल पूरी गर्मी में किया जा सके। मार्च में ही मोंगरा बैराज और मटियामोती जलाशय से पानी मंगाया गया था, जिससे फिलहाल शहर में आपूर्ति की जा रही है। इधर मोहारा एनीकट में अब 15 दिन का पानी ही शेष रह गया है। अफसरों की माने तो मौजूद पानी से 10 अप्रैल तक शहर में आपूर्ति की जाएगी। इसके बाद रिजर्व पानी दोबारा मोहारा एनीकट मंगाया गया। हालाकि मोंगरा बैराज से जो पानी छोड़ा गया है,उसमें से पानी का कुछ हिस्सा रातापायली एनीकट में रोका गया है। यहां एनीकट का गेट बंद रखा गया है। निगम अफसरों ने बताया कि मोहारा एनीकट में पानी का लेवल जैसे ही नीचे जाएगा, रातापायली एनीकट का गेट खोला जाएगा। यहां से पानी फिर शहर के लिए पहुंचेगा। यह स्थिति 15 दिन बाद बनेगी। इधर शहर में नलों के अलावा टैंकरों से भी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। कई हिस्सों में लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी के लिए भी जूझना पड़ रहा है।