मोहाली में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 300 ग्राम हेरोइन और गाड़ी बरामद की गई है। दोनों तस्कर छोटे सप्लायर्स को हेरोइन की सप्लाई करते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हीरा सिंह और जनप्रीत सिंह, दोनों निवासी गांव थारू, जिला तरनतारन, के रूप में हुई है। ANTF ने गुप्त सूचना के आधार पर कुछ समय पहले राजेश नाम के व्यक्ति को 150 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। राजेश ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह हीरा सिंह और जनप्रीत सिंह से 1200 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से हेरोइन खरीदकर मोहाली के अपने ग्राहकों को बेचता था। फॉर्च्यूनर गाड़ी से पकड़े गए तस्कर राजेश की सूचना के आधार पर ANTF की टीम ने जालंधर की हवेली के पास जाल बिछाया। यहां फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार हीरा सिंह और जनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। गाड़ी की तलाशी के दौरान 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। बॉर्डर से लाते थे हेरोइन प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बॉर्डर क्षेत्र से हेरोइन की खेप लाते थे और इसे आगे छोटे सप्लायर्स को सप्लाई करते थे। ANTF के प्रभारी राम दर्शन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।