मोहाली में फर्जी कर्मचारी बनकर 20 लाख ठगे:सरकारी दफ्तर से संपर्क बनाया, 2000 टन गेहूं-धान का वादा किया, पैसे लेकर गायब हुआ

मोहाली जिले के खरड़ में सरकारी एजेंसी का फर्जी कर्मचारी एक व्यापारी को सरकारी चावल का स्टॉक जल्द उपलब्ध करवाने का लालच देकर 20 लाख रुपये की ठगी की है। इस मामले में एसएसपी मोहाली दीपक पारीक के आदेश पर खरड़ सदर पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जींद (नरवाना) हरियाणा निवासी सुभाष चंद गोयल जो गोयल इंडस्ट्रीज नरवाना के मालिक हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह धान व गेहूं की खरीद के सिलसिले में सरकारी कृषि विभाग के कार्यालय गए थे। वहां अधिकारियों ने स्टॉक खत्म होने की बात कहकर उन्हें कुछ दिन बाद आने को कहा। आरोपियों ने ऐसे रची ठगी की साजिश शिकायत के अनुसार, दो दिन बाद अनमोल नामक एक व्यक्ति ने सुभाष को फोन कर खुद को सरकारी एग्रीफैड कंपनी का कर्मचारी बताया और चावल व गेहूं का स्टॉक दिलवाने का झांसा दिया। 12 मई 2024 को सुभाष को मोहाली के एक होटल में बुलाया गया, जहां अनमोल के साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। इन लोगों ने सरकारी एजेंसी के कर्मचारी होने का दावा करते हुए 10-12 दिन में 2000 टन चावल दिलवाने की बात कही। 20 लाख रुपए लेकर हुए फरार सुभाष के मुताबिक, स्टॉक उपलब्ध करवाने के बदले 20 लाख रुपए मांगे गए। 16 जून को सुभाष ने 20 लाख रुपए कुराली में अनमोल की बुआ टीना को सौंपे। टीना ने 15 लाख रुपए खुद रख लिए, जबकि 5 लाख रुपए लेकर सेक्टर-86 मोहाली में अनमोल को दे दिए। इसके बाद जब सुभाष चावल लेने पहुंचे तो पता चला कि स्टॉक आया ही नहीं। पुलिस ने दर्ज किया मामला सुभाष ने जब आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने टालमटोल शुरू कर दी। अंततः सुभाष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने गांव बडाली अल्ला सिंह, फतेहगढ़ साहिब निवासी अनमोल उर्फ आशु शर्मा, सुखजिंदर सिंह, बब्बल शारदा और कुराली निवासी अनमोल की बुआ टीना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *