आपने बाइक पर लड़कों को खतरनाक स्टंट करते जरूर देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी लड़की को 30 फीट ऊंचाई पर, 70 डिग्री की ढलान वाली दीवार पर बाइक की सीट पर खड़े होकर स्टंट करते देखा है? शायद नहीं। भोपाल उत्सव मेले में इन दिनों ऐसा ही रोमांचक नजारा देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर लोग ऊंचे झूलों का आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर “मौत का कुआं” लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां असम की रहने वाली अनीता चौधरी अपने अद्भुत स्टंट से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। लड़कों को देखकर सीखा बाइक चलाना अनीता बताती हैं, “जब मैंने लड़कों को स्टंट करते देखा, तो मुझे यह बहुत अच्छा लगा। मैंने सोचा कि अगर मैं भी ऐसा करूं, तो लोग मेरे लिए भी तालियां बजाएंगे। पहली बार मैंने 15 साल की उम्र में बाइक चलाई। इसके बाद बंगाल के रहने वाले आकील खान ने मुझे बाइक चलाना और मौत के कुएं में स्टंट करना सिखाया।” परिवार ने किया विरोध, फिर किया सपोर्ट अनीता कहती हैं, “मेरे परिवार में मां और भाई-बहन हैं। शुरुआत में वे मेरे इस काम के खिलाफ थे। वे मुझे कई बार रोकते थे, लेकिन अब उन्हें कोई परेशानी नहीं है। वे मेरे काम से खुश हैं। हालांकि, लोग आज भी कहते हैं कि यह काम बहुत जोखिम भरा है और मुझे इसे छोड़ देना चाहिए। लेकिन मैं उनसे कहती हूं कि मुझे यह काम पसंद है, और मैं इसे जारी रखूंगी। मन शांत रखकर करती हूं स्टंट अनीता के मुताबिक, “स्टंट करते समय कभी-कभी डर लगता है, लेकिन मैं हमेशा अपना मन शांत रखती हूं। मैंने शुरुआत यामाहा बाइक से की थी। बाद में कई तरह की बाइक्स चलाईं। फिलहाल, मैं बुलेट बाइक चला रही हूं। यह काम मैं पिछले 10-11 सालों से कर रही हूं और बुलेट बाइक चलाते हुए 8-9 साल हो गए हैं।” हैदराबाद की पब्लिक ने दिया सबसे अच्छा रिस्पॉन्स अनीता ने बताया, “मैंने कई शहरों में अपनी कला का प्रदर्शन किया है, लेकिन हैदराबाद में मुझे सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इससे पहले भी कई लड़कियों ने मौत के कुएं में बाइक चलाई है। मैंने खुद बंगाल और बिहार की कुछ लड़कियों के साथ काम किया है।” करियर के तौर पर देखती हूं यह काम अनीता कहती हैं, “मैं इस काम को अपने करियर के तौर पर देखती हूं। मैंने एक कंपनी में जॉब भी की थी, लेकिन यह काम मुझे ज्यादा पसंद है। मैं तेज बाइक चलाने में भी माहिर हूं, खासकर लॉन्ग रूट पर। जब तक मैं इस काम में हूं, तब तक बुलेट ही चलाऊंगी। लड़के और लड़कियां दोनों यह काम कर सकते हैं।” भोपाल उत्सव मेले की खासियत मेले में यह झूले हैं खास ये खबर भी पढ़ें… भोपाल उत्सव मेला :14 हजार स्क्वायर फीट के पंडाल में कश्मीर वैली; मौत का कुआं बढ़ाएगा रोमांच भोपाल के टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान में भोपाल उत्सव मेला चल रहा है। 10 एकड़ जमीन पर फैले इस मेले का यह 32वां साल है। 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक लगने वाले मेले में करीब 500 प्रतिष्ठानों के स्टॉल्स बिक्री और सामान के डिस्प्ले के लिए उपलब्ध हैं। इस बार मुख्य आकर्षण कश्मीर वैली, फिश टनल, मारुति सर्कस कुआं सहित कई तरह के झूले हैं। पूरी खबर पढ़ें…