राजधानी रायपुर में सोमवार को शाम तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश ने शहर में जमकर तोड़फोड़ की। शहर में कई जगहों पर होर्डिंग्स और तंबू उड़ गए। जगह-जगह पेड़ों की डंगाले टूटकर गिरीं। शाम को शहर के कई इलाकों में बिजली बंद हो गई। नवा रायपुर और आसपास ओले भी बरसे। इस से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी शहर में आसमान में हल्के बादल रहने तथा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। समुद्र से आ रही नमी बढ़ने के कारण सोमवार शाम को राजधानी में तेजी से मौसम बदला। राज्य के कई अन्य इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई। रायपुर और नवा रायपुर में बारिश से पहले कहीं-कहीं पर तेज ओले गिरे और तेज हवा भी चली। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।