राजधानी रायपुर में सोमवार को दिन में कई बार आसमान में बादल छाए रहे। इस वजह से तापमान में हल्की गिरावट रही। इससे गर्मी से राहत रही। मंगलवार से मौसम साफ होने लगेगा। अगले तीन-चार दिनों में तापमान में वृद्धि होने से गर्मी बढ़ेगी। प्रदेश में पिछले 48 घंटे से मौसम में आया बदलाव अब खत्म होने वाला है। छत्तीसगढ़ के आसपास बने सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर हो रहे हैं। इसका असर राजधानी रायपुर में भी दिखने लगा है। हालांकि सोमवार को राजधानी में आसमान में हल्के बादल रहे उसके बावजूद दिन का तापमान 36 डिग्री के करीब रहा। यह सामान्य से 1.2 डिग्री ही कम है। दो दिन पहले तक तापमान तीन डिग्री तक कम था। सोमवार को रात का तापमान 23.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। ये जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होगी। मंगलवार को रायपुर में दिन का तापमान 37 डिग्री और रात में पर 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।