प्रदेश में लगातार दूसरे दिन मौसम ने करवट ली। सोमवार को अधिकांश जिलों में धूलभरा अंधड़ आया। इसके अलावा रायपुर समेत 15 से ज्यादा जिलों में कई स्थानों पर बारिश हुई। तेज गरज-चमक के साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे। इससे रबी फसल को बड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। रायपुर, कोरबा, पेंड्रा समेत कई जगह सोमवार को तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ से बदला मौसम: मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार गुप्ता के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ के कारण तेज गर्मी के बीच मौसम में बदलाव हुआ है। आज भी कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।