भास्कर न्यूज | अमृतसर रविवार-सोमवार की रात को मौसम में एकाएक तब्दीली आ गई। इस दौरान फॉग के साथ बादल भी छाए रहे। दिन का पारा 16.4 और रात का 6.0 डिग्री रहा। जबकि रविवार का पारा उक्त क्रम में 19.3 और 6.2 डिग्री रहा। यानी कि दिन के पारे में 2.9 डिग्री की बढ़त रही तो रात वाले में 0.2 डिग्री की। सुबह 11 बजे तक 20 किमी की रफ्तार से सर्द हवा चली । मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण यह स्थिति बनी है। आगे पारे की स्थिति 19.0/20.0 और 6.0/5.0 के आसपास रहेगी ।