लगातार बरसात के बाद मौसम में बदलाव होने के कारण धीरे-धीरे ठंड शुरू हो रही है। मौसम में बदलाव की वजह से निमोनिया सहित कई अन्य बीमारियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। सदर अस्पताल बोकारो में प्रत्येक दिन 400 से 450 मरीज ओपीडी में जांच करवाने आ रहे हैं। इनमें निमोनिया, सर्दी, ड्राई कफ, वायरल फीवर के साथ शरीर और सिर दर्द के मरीजों की संख्या अधिक है। सबसे अधिक वायरल फीवर और निमोनिया से लोग त्रस्त हैं। इन बीमारियों के बढ़ने का मुख्य कारण शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना है। एक सप्ताह पहले तक सदर अस्पताल के ओपीडी में वायरल फीवर के 30 से 35 मरीज आते थे। वहीं अब मरीजों की संख्या बढ़कर 65 से 75 तक हो गई है। जबकि एक सप्ताह पहले तक निमोनिया के 8 से 10 मरीज आते थे, वहीं अब मौसम में हुए बदलाव के कारण ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 40 से 45 हो गई है। सोमवार को भी ओपीडी में 71 मरीज वायरल फीवर और 43 निमोनिया के मरीज इलाज कराने पहुंचे। निमोनिया के सर्वाधिक मरीज बच्चे और बुजुर्ग हैं। बच्चे व बुजुर्गों का ठंड से करें बचाव, गर्म कपड़े उपयोग करें : डॉ. मदन वायरल फीवर के साथ सिर व शरीर दर्द, उल्टी की शिकायत वर्तमान मौसम में वायरल फीवर के साथ-साथ सिर और शरीर दर्द, उल्टी आदि की शिकायतें आ रही है। वहीं निमोनिया के मरीजों के बढ़ने का कारण ठंड से होने वाले वायरल इंफेक्शन हैं। जो मरीज के शरीर की इम्युनिटी पावर को काफी कमजोर और प्रभावित करती है। इसकी वजह से मरीज को छाती से संबंधित समस्याएं बढ़ जाती है। बच्चों और बुजुर्गों के छाती में काफी अधिक कफ जम जाता है। इस वजह से घरघराहट बढ़ जाती है। ऐसे में मरीजों को सांस लेने में काफी अधिक परेशानी होती है। ओपीडी में इलाज के इंतजार में मरीज व परिजन।