यमुनानगर जिले में एक महिला से पंजाब में उत्पीड़न होने का मामला सामने आया है। महिला ने अपने पति, ससुर और सास पर घरेलू हिंसा, दहेज की मांग, अभद्र व्यवहार, बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक यमुनानगर को दी गई शिकायत में दावा किया है कि उसके ससुर ने उसका यौन शोषण किया और परिवार ने उसे लगातार प्रताड़ित किया। थाना छप्पर पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर महिला के पति संदीप कुमार जोकि पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल है और पंजाब पुलिस से रिटार्यड ससुर पूर्ण चंद व सास शांति देवी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ससुर रिटायर्ड होने के बाद गांव का सरपंच पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 2 सितंबर 2018 को पंजाब के पटियाला जिले के गांव जाब्बो माजरा निवासी संदीप कुमार से हुई थी। संदीप पंजाब पुलिस में कांस्टेबल है और उसके पिता पूर्ण चंद पंजाब पुलिस से रिटायर्ड होने के साथ-साथ उसी गांव के मौजूदा सरपंच भी हैं। शादी में रेनू के मायके वालों ने अपनी हैसियत से कहीं ज्यादा दहेज दिया, फिर भी ससुराल वालों ने शादी के एक सप्ताह बाद ही दहेज कम लाने के लिए ताने मारने और मारपीट शुरू कर दी। वे बार-बार 10 लाख रुपए की कार और सोने की चेन और कान के टॉप्स की मांग करते रहे। जूस में नशीला पदार्थ देकर ससुर ने किया रेप महिला ने बताया क ससुर पूर्ण चंद घर पर अकेले रहने के कारण मौका पाकर उससे छेड़खानी करने लगा और कई बार उसकी इज्जत से खिलवाड़ करने की कोशिश की। फरवरी 2025 में जब सास बाहर गई थी तो ससुर ने जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया और उसका रेप किया। जब उसने सास को बताया तो सास ने कहा कि अब तू बर्बाद हो चुकी है, किसी को बताएगी तो तेरी ही बदनामी होगी। पति संदीप को बताने पर उसने भी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए और मारपीट की। महिला ने बताया कि सबसे भयावह घटना 6 अक्टूबर 2025 की है। उस दिन पति ड्यूटी पर था और सास जानबूझकर बाहर चली गई थी। ससुर ने फिर जबरदस्ती की कोशिश की। विरोध करने पर ससुर ने उसे जमीन पर पटक दिया, कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की। कुल्हाड़ी, डंडे और कैंची से हमला शाम को पति के लौटने पर तीनों ने मिलकर कुल्हाड़ी, डंडे और कैंची से हमला किया। कुल्हाड़ी से टांगों पर वार किए, बाल काट दिए, गहने छीन लिए और गला घोंटकर मारने की कोशिश की। महिला ने बतायाकि किसी तरह वह बची तो सास ने खुद पुलिस को फोन कर दिया और मामला आपसी झगड़ा बता दिया। पुलिस आई तो आरोपी खुद उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वहां मेडिकल नहीं होने दिया और थाने में खाली कागजों पर जबरन दस्तखत करवा लिए। महिला ने बताया कि उसने किसी अनजान व्यक्ति के फोन से अपने मायके वालों को खबर की। इसके बाद वह अपने मायके आ गई और 9 अक्टूबर को सरस्वती नगर के सीएचसी में मेडिकल करवाया, जिसमें गंभीर चोटें दर्ज हुईं। उसके दो छोटे बेटे हरमन और युवराज अभी भी ससुराल वालों के पास जबरन रखे हुए हैं और आरोपी उन्हें लौटाने को तैयार नहीं हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू थाना छप्पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति संदीप कुमार, ससुर पूर्ण चंद व सास शांति देवी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


