रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए आदेश जारी किया है कि अब रात 9 बजे के बाद से सुबह 9 बजे तक ट्रेनों में टिकट कंफर्म की जानकारी 1 दिन पहले रात 9 बजे तक मोबाइल पर मैसेज के जरिए मिल जाएगी। आदेश लागू होने के बाद यात्रियों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी। अफसरों की तरफ से स्थिति स्पष्ट करने को लेकर विचार किया जा रहा है, जल्द फ्रेस ऑर्डर जारी किए जाएंगे, ताकि किसी भी बात के लिए यात्रियों के बीच संशय नहीं हो। आदेश के मुताबिक पहले चरण में शताब्दी, वंदे भारत और इंटरसिटी ट्रेनों में नियम लागू किया जाएगा। बाद में दूसरे चरण में सभी ट्रेनों में यह सुविधा लागू की जाएगी। रात 9 बजे के बाद ऑनलाइन बुिकंग करा सकेंगे, ऑनलाइन शो होंगी खाली सीट्स आदेश पर लिखा है कि यदि 26 दिसंबर को आपकी ट्रेन रात 9 से अगली सुबह 9 बजे तक है। टिकट कंफर्म की जानकारी 25 दिसंबर को रात 9 बजे ही मिल जाएगी। यात्री के मोबाइल पर मैसेज आएगा। पहले यह जानकारी सिर्फ 4 घंटे पहले मिलती थी। वेटिंग शो के कारण यात्री टिकट नहीं निकलवाते थे। अब टिकट कंफर्म होने का मैसेज आते ही जरूरत मुताबिक यात्री 1 दिन पहले कैंसिल करा सकेगा, जो सीट खाली होगी ऑनलाइन शो करेगा। अब यात्रियों को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि रात 9 बजे टिकट कंफर्म होने का मैसेज आने के बाद यात्री जरूरत के अनुसार कैंसिल भी करा सकेंगे। ज्यादा फायदा उन यात्रियों को होगा जो रात 9 बजे के बाद ऑनलाइन टिकट की बुिकंग कराना चाहें, तो करा सकेंगे। चूंकि कैंसिल टिकट की सीटें ऑनलाइन शो करने लगेंगी। इसके पहले नियम के मुताबिक 4 घंटे पहले लोगों को टिकट कंफर्म होने की जानकारी मिल पाती थी। फिलहाल सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक की ट्रेनों के बारे में पुराने नियमों मुताबिक ही चार्ट तैयार होंगे और यात्रियों को फोन पर मैसेज जाएगा। वहीं, यात्रियों के लिए दूसरी राहत भरी बात यह है कि अमृतसर स्टेशन से ऑफिशियल रेलवे कोटा (एचओआर) लगवाने की सुविधा शुरू की गई है। यह कोटा चीफ रिजर्वेशन ऑफिसर (कैम) दफ्तर से लगेगा। अब कोटा कंफर्म करवाने के लिए फिरोजपुर के चक्कर नहीं काटने होंगे और न ही वहां दफ्तरों में कॉल कर पता करने की जरूरत होगी। अमृतसर स्टेशन से ही इसके बारे में आसानी से जानकारी हासिल कर सकेंगे।