ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब पीएनआर स्टेटस जानने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए रेलवे ने नई सुविधा शुरू की है। यात्री अब 139 पर एसएमएस भेजकर अपना पीएनआर स्टेटस चेक कर सकेंगे। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी, जो नेटवर्क की समस्या से जूझते हैं या फिर जिनके पास स्मार्टफोन फोन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अब तक यात्री ऑनलाइन वेबसाइट, एप या रेलवे की इन्क्वायरी विंडो से ही पीएनआर की जानकारी लेते थे। भीड़भाड़, कमजोर नेटवर्क और एप के नहीं खुलने से यात्रियों को सही जानकारी नहीं मिल पाती थी। रेलवे के अफसरों के अनुसार एसएमएस सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी और इसके लिए इसमें स्मार्ट फोन की जरूरत नहीं होगी। रोजाना 70 हजार यात्री करते हैं सफर : रायपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना 70 हजार यात्री सफर करते हैं, लेकिन शादी और त्योहारी सीजन में यह संख्या 1 लाख तक पहुंच जाती है। वहीं रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों से काउंटर मिलाकर एक माह में करीब 14, 40,000 लाख से अधिक टिकट बुक होते हैं। इसमें से करीब 50 प्रतिशत यात्री ग्रामीण इलाकों से आते हैं। ऐेसे में जिन यात्रियों का टिकट कन्फर्म नहीं रहता है वह पीएनआर स्टेटस चेक करते हैं। जानिए… कैसे मिलेगी जानकारी यात्री मोबाइल से रेलवे हेल्पलाइन 139 में अपना पीएनआर नंबर मैसेज करेंगे। मैसेज भेजते ही सीट की वर्तमान स्थिति, कोच नंबर, बर्थ नंबर, चार्ट तैयार हुआ है या नहीं यह सब जानकारी मिल जाएगी। हकीकत जानने के लिए 139 पर 8241501840 पीएनआर नंबर सेंड किया। रेलवे से तुरंत सारी जानकारी मैसेज के जरिए भेज दी। यात्रियों को होगी आसानी रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर मैसेज करने पर यात्रियों को पीएनआर स्टेट्स की जानकारी तुरंत मिल जाएगी। इसके लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही नेटवर्क जैसी समस्या के चलते भी आसानी से यात्रियों को सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी। – अवधेश कुमार, सीनियर डीसीएम रायपुर


