छत्तीसगढ़ में जगदलपुर और किरंदुल से चलने वाली कुल 10 यात्री ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। मल्लीगुड़ा और जड़ती स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर लैंड स्लाइड की वजह से ये सभी ट्रेनें 2 जुलाई से रद्द थी। इस दौरान यात्री ट्रेनें सिर्फ कोरापुट तक चल रही थी, जगदलपुर और किरंदुल तक रद्द थी। वहीं, ईको रेलवे के डिविजनल कॉमर्शियल मैनेजर के. संदीप ने ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का आदेश दिया है। आज से पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए चलने वाली सारी ट्रेनें नियमित समय पर चलेगी। मालगाड़ियों की आवाजाही जारी थी हालांकि, इस दौरान मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार थी। वहीं कुछ दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगदलपुर रेलवे स्टेशन मैनेजर को DRM के नाम एक ज्ञापन दिया था। जिसमें कहा गया था कि यदि जल्द ही यात्री ट्रेनों को शुरू नहीं किया जाएगा तो कांग्रेस कार्यकर्ता मालगाड़ियों को रोकेंगे। जिसकी जिम्मेदारी रेलवे की ही होगी। ये ट्रेनें थी रद्द