लुधियाना| अपने ग्राहकों को उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद देने के उद्देश्य से यार्क एक्सपोर्ट ने सत्संग रोड, नजदीक इस्कॉन मंदिर एवं आरे वाली गली, हैबोवाल कलां में अपनी विंटर सेल का आयोजन किया। इस साल भी, हर वर्ष की तरह, सेल में वूलन आइटम्स जैसे महिलाओं के कुर्ते, स्वेटर, कार्डिगन और बच्चों के परिधानों का खासा संग्रह शामिल है। इसके अलावा, स्वेटशर्ट्स, ट्रैक सूट्स और लोअर भी सेल में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। शोरूम रविवार को भी खुला रहेगा, ताकि अधिक से अधिक ग्राहक इस विशेष सेल का लाभ उठा सकें। इस विशेष विंटर सेल में ग्राहकों को उनकी पसंद के उत्पादों पर भारी डिस्काउंट्स भी मिल रहे हैं, जिससे यह सेल और भी आकर्षक बन गई है।