युक्तियुक्तकरण रद्द करने शिक्षकों ने रैली निकाली

भास्कर न्यूज | अंबिकापुर सरगुजा जिले के सभी विकासखंडों में 1 जुलाई को शिक्षक साझा मंच के आह्वान पर शिक्षकों ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। रैली शांतिपूर्ण रही। ज्ञापन एसडीएम, तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपा गया। मांग की गई कि वर्तमान युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को रद्द किया जाए। 2008 के सेटअप के अनुसार नई प्रक्रिया शुरू की जाए। शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय प्रभारी हरेंद्र सिंह, सुनील सिंह और जिला संचालक सर्वजीत पाठक, कमलेश सिंह, संदीप पांडे के नेतृत्व में यह आंदोलन हुआ। मंच के कमलेश सिंह ने कहा कि युक्तियुक्तकरण का विरोध नहीं है। पारदर्शी प्रक्रिया होनी चाहिए। शिक्षक संगठन सहयोग करेगा। ज्ञापन में मांग की गई कि सोना साहू प्रकरण की तरह सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान का जनरल ऑर्डर जारी किया जाए। डीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को व्याख्याता पदोन्नति में पात्रता अनुसार मौका मिले। पहली सेवा अवधि की गणना कर पूर्ण पेंशन दी जाए।शिक्षकों ने बताया कि वर्तमान युक्तियुक्तकरण में सभी विकासखंडों में गड़बड़ी हुई है। इसके प्रमाण समय-समय पर अधिकारियों को दिए गए। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। अधिकारी मनमानी करते रहे। इससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अंबिकापुर में अमित सोनी, सीतापुर में सुशील मिश्र, उदयपुर में लखन राजवाड़े, लखनपुर में राकेश पांडे, लुंड्रा में रणवीर चौहान, मैनपाट में योएल लकड़ा और बतौली में जवाहर खलखो के नेतृत्व में रैली निकाली गई। कार्यक्रम में हजारों शिक्षक शामिल हुए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *