नारायणपुर| शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, पत्रकार एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्टर ममगाईं ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और समावेशी बनाने के लिए शालाओं और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया गया है। नगरीय क्षेत्र में छात्रों की तुलना में अधिक शिक्षक पदस्थ हैं, जबकि ग्रामीण और दुर्गम अंचलों की शालाओं में स्थिति इसके विपरीत है। वहां शिक्षकों की कमी है, जिसके कारण शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं और छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम भी प्रभावित हो रहा है। इस स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से ही प्रदेश सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण का कदम उठाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद ने जानकारी दी कि नारायणपुर जिले में 132 शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया गया है।


