युक्ति एक ऐसा मंच, जो अकादमिक जगत और उद्योग के बीच सेतु का कार्य करता है : डायरेक्टर

भास्कर न्यूज | अमृतसर इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट ने अपने 10वें वार्षिक एचआर कॉन्क्लेव युक्ति 2025 का आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव की शुरुआत दीप प्रज्वलन समारोह से हुई, जिसका नेतृत्व आईआईएम अमृतसर के निदेशक प्रो. समीर कुमार श्रीवास्तव और अन्य गणमान्य अतिथियों ने किया। उद्घाटन भाषण में प्रो. श्रीवास्तव ने ‘मनुष्य-केंद्रित मूल्यों’ को व्यावसायिक परिणामों से जोड़ने के महत्व पर बल दिया और कहा कि युक्ति एक ऐसा मंच है जो अकादमिक जगत और उद्योग के बीच सेतु का कार्य करता है। इसके बाद आईआईएम अमृतसर के स्टूडेंट अमय अग्रवाल और सुमेहा चक्रवर्ती ने कॉन्क्लेव की थीम ‘कार्यस्थल पर बदलता सामाजिक अनुबंध’ प्रस्तुत की। मुख्य भाषण क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिक्ल्स लिमिटड ग्रुप सीएचआरओ डॉ. प्रसान्त नायर द्वारा दिया गया। उनके साथ पैनल में अमरजीत सिंह और सुमंत चौधरी भी शामिल थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *