भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब सरकार के ”युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने लखनपाल गांव में नशा तस्करों के अवैध घरों पर बुलडोजर चलाया। सीपी धनप्रीत कौर ने कहा कि लखनपाल गांव नशे की बिक्री और सप्लाई के लिए मशहूर है। पंचायत विभाग और पुलिस की टीमों ने कार्रवाई करते हुए तस्करों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए मकानों को गिरा दिया है। इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों को बाहर निकालने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सीपी ने कहा नशे के हॉट स्पॉट के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले ही 9 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य अपने घरों को बंद कर फरार हो गए। सीपी ने बताया कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत जब्त की जाने वाली दो अन्य संपत्तियों की भी पहचान कर ली गई है। पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी हरदीप सिंह उर्फ दीपा ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। आरोपी के खिलाफ 9 मामले जिनमें एनडीपीएस के 7 मामले हैं। उसके पिता सरबजीत सिंह और भाई संदीप उर्फ सोनू के खिलाफ भी केस दर्ज हैं। गांव लखनपाल की पंचायत ने भी गांव को नशा मुक्त बनाने का प्रस्ताव पारित किया है। पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।