बाबा बकाला साहिब| “युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम के तहत वीरवार को बाबा बकाला साहिब में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की अगुवाई एसडीएम अमनप्रीत सिंह और डीएसपी अरुण शर्मा ने की। यह रैली नगर पंचायत बाबा बकाला साहिब के दफ्तर से शुरू हुई। इसमें श्रीमाता गंगा कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों, स्टाफ और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। गुरुद्वारा पातशाही नौवीं बाबा बकाला में अरदास के बाद रैली रवाना हुई। रैली बाजारों से होती हुई लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करती हुई नगर पंचायत दफ्तर पर समाप्त हुई। एसडीएम अमनप्रीत सिंह और डीएसपी अरुण शर्मा ने लोगों से अपील की कि नशे के खिलाफ आगे आएं।