युनिवर्सिटी ने PHD छात्र को हॉस्टर ने निकाला:विश्वविद्यालय में हो रही गड़बड़ी के खिलाफ सोशल मीडिया में लिखा था पोस्ट, देर रात NSUI ने किया प्रदर्शन

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में हो रही गड़बड़ी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले पीएचडी छात्र सुजीत सुमेर को युनिवर्सिटी ने हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है।
जिसके बाद IGKV कुलपति कार्यालय के बाहर बिस्तर लेकर छात्र ने न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया । वही हॉस्टल से पीएचडी स्कॉलर को हटाए जाने के विरोध में NSUI के कार्यकर्ताओं ने भी प्रशासनिक कार्यालय के जमकर नारे बाजी कर प्रदर्शन किया। युनिवर्सिटी में दलित विरोधी मानसिकता विश्वविद्यालय में कृषि मौसम विज्ञान विभाग से पीएचडी कर रहे छात्र सुजीत सुमेर ने बताया कि उन्होंने ने विश्वविद्यालय में हो रही गड़बड़ी और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई तो हॉस्टल से बाहर करने का आदेश जारी कर दिया गया। सुजीत ने कहा कि अगर कोई दलित छात्र पढ़ने लिखने में ज्यादा आगे बढ़ जाता है और कला साहित्य में आगे उन्नति करने लगता है तो विश्वविद्यालय के लोगों को यह अच्छा नहीं लगता। युनिवर्सिटी में दलित को कुचलना की मानसिकता हावी है। मुझे 24 घंटे के अंदर रूम खाली करने का आदेश मिला, यह मेरे लिए किसी प्राण घातक हमले से कम नहीं था। हमने रात भर विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के बाहर रात बिताई। मैं शासन प्रशासन से मांग करता हूं कि दलित विरोधी मानसिकता को विश्वविद्यालय से नष्ट किया जाए। NSUI ने किया प्रदर्शन छात्र को हॉस्टल से बाहर निकाले जाने के बाद बड़ी संख्या में NSUI के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की रात छात्र के साथ बैठकर प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया । NSUI कार्यरर्ताओं ने कहा किविश्वविद्यालय में घोटाले और भेदभाव उजागर करने के बाद यह कार्रवाई करने के बाद छात्र को उसके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। NSUI के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने कहा कि यह निष्कासन दलित छात्र की आवाज दबाने की साज़िश है। विश्वविद्यालय आम छात्रों की मूलभूत जरूरतों की अनदेखी कर ABVP से जुड़े लोगों को विशेष सुविधाएं दी जा रही है।हेमंत ने कहा कि 27 मई से 2 जून तक IGKV परिसर में ABVP का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होने वाला है। छात्रों की शिक्षा के बजाय राजनीतिक अधिवेशन स्थल में बदल दिया गया है, जो अत्यंत निंदनीय है। देर रात मौखिक आदेश के बाद हॉस्टल में वापसी पीएचडी स्कॉलर सुजीत ने बताया कि बुधवार देर रात प्रदर्शन करने और प्रशासनिक भवन के बाहर रहने के बाद । कुछ प्रोफेसर आए थे उन्होंने मौखिक पटाक्षेप करते हुए मुझे हॉस्टल में रहने की बात कही है। फिलहाल अभी मैं हॉस्टल में ही हूं लेकिन जब तक लिखित आदेश नहीं आएगा वे आगे भी इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *