अंबिकापुर में जमीन सौदे के लेन-देन को लेकर जमीन दलाल दो युवकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। युवक को नमनाकला में एक कमरे में बंधक बना मारपीट की। युवक के अपहरण की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृत युवक को नमनाकला से बरामद किया। अपहरणकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले में पूछताछ के बाद FIR दर्ज करेगी। जानकारी के मुताबिक, चांदनी चौक निवासी संजय सोनी (45) मंगलवार को किसी काम से तहसील कार्यालय आए थे। तहसील कार्यालय से निकलकर वे परिसर के बाहर चाय की गुमटी के पास खड़े थे। मौके पर पहुंचे दो युवकों ने उनके चेहरे पर गर्म चाय फेंक दी और बाइक में बैठाकर नमनाकला ले गए। वहां युवकों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और उनके साथ मारपीट की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पहुंची पुलिस
मामले की जानकारी संजय सोनी के साथ गए युवक ने परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने संजय सोनी का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया तो मोबाइल का लोकेशन नमनाकला में शीतला मंदिर के पास मिला। पुलिस टीम शीतला मंदिर के पास पहुंची। पुलिस ने एक कमरे से संजय सोनी को बरामद किया। संजय सोनी का अपहरण कर ले जाने वाले दो युवकों को भी हिरासत में ले लिया गया है। पकड़े गए युवक जमीन दलाली करते हैं। लाखों के लेन-देन का है मामला
पकड़े गए युवकों ने दावा किया कि एक जमीन का सौदा उन्होंने संजय सोनी के साथ किया था और उन्हें 22 से 25 लाख रुपए दिए गए थे। इसके बाद संजय सोनी जमीन का सौदा नहीं कर रहा है। वहीं संजय सोनी ने बताया कि युवकों ने ढाई लाख रुपए दिए थे और जमीन का एग्रीमेंट किया था, लेकिन एग्रीमेंट अवधि तक युवकों ने जमीन का सौदा नहीं किया। वे जमीन दलाल हैं और वे ग्राहक खोज रहे थे। एग्रीमेंट की अवधि समाप्त हो चुकी है, इसलिए जमीन पर उनका दावा नहीं बनता। जमीन को लेकर लाखों का लेन-देन का मामला होने के कारण पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं की है, चूंकि मामला अपहरण एवं मारपीट से जुड़ा है, इसलिए कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों का बयान दर्ज करने के बाद FIR दर्ज कर रही है।