दूनी थाना पुलिस ने अपहरण किए गए युवक को तीन घंटे में ही अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ा लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से घटना में काम ली गई एक मारुती वेन भी जब्त की है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि राजमहल निवासी सुरेश गुर्जर कमीशन बेस पर वाहनों की खरीद-फरोख्त का करवाता है । एक वाहन को लेकर आरोपियों से हुए विवाद के बाद सुरेश का अपहरण कर लिया दूनी थाना प्रभारी हेमंत जनागल ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे फरियादी अम्बापुरा कालोनी दोलता मोड देवली ने दूनी थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि राजमहल निवासी उसके दोस्त सुरेश कुमार गुर्जर (32) भोजाराम गुर्जर सुबह करीब दस बजे राजमहल में रोड के पास खड़ा था। इस दौरान वहाँ एक मारुती वेन आकर रुकी और उसे जबरन वेन में बिठाकर ले गए। इसकी जानकारी मिलने पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने भी अपने स्रोतों से जानकारी जुटाकर इसे तलाशना शुरू किया। इस बीच पुलिस ने बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के पेच की बावड़ी के पास से अपहरणकर्ताओं को मारुती वेन के साथ दबोच लिया। उनके कब्जे से सुरेश गुर्जर को छुड़ा लिया। पुलिस ने अपहरण के मामले में तीन बदमाश दूनी थाना क्षेत्र के निवारिया निवासी हीरा लाल पुत्र शंकर लाल मीणा, राजेश पुत्र हीरा लाल मीणा, मायाराम पुत्र गणेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। जनागल ने बताया कि अपहरण करने के पीछे वास्तविक कारण क्या रहे हैं, यह जांच में स्पष्ट हो पाएगा।