रायपुर में अपने भाई और मां के खिलाफ SSP से शिकायत की है। युवक ने रिश्तेदारों पर 50 लाख रुपए आरोप लगाया है। उसने शिकायत में लिखा कि उसे धमकी दी गई है कि यदि उन्हें पैसे नहीं मिले तो वह शादी में अड़चन करेंगे। युवक ने इस मामले में पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। इस मामले में मोहम्मद शोएब अखाई के मुताबिक, वह दुबे कॉलोनी पंडरी का रहने वाला है। उसकी दिसंबर में शादी होने वाली है। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई सोहेल, भाभी और मां 50 लाख रुपए की जबरन मांग कर रहे है। पैसे नहीं देने पर उसके शादी में रोड़ा लगाने और दंगा फसाद करने की धमकी दे रहे हैं। शोएब ने कहा कि उसे धमकी दी जा रही है। पुलिस से कार्रवाई की मांग की इस मामले में शोएब ने रायपुर SSP और पंडरी पुलिस थाने में शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो रहा है। उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।