युवक बोला-महिलाओं की साड़ी उतारकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा:कांकेर में धर्मांतरित परिवारों से मारपीट, SP से शिकायत; बिलासपुर में मकान सील,कांग्रेस बोली-ये प्रोपेगेंडा चला रहे

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरित परिवार को चिन्हित कर ग्रामीणों ने मारपीट की है। पीड़ितों के अनुसार रविवार को महिलाओं को अर्धनग्न कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। थानेदार ने FIR भी नहीं लिखी, जिस वजह से पीड़ित सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचे। मामला ताडोकी थाना क्षेत्र के ग्राम हवेचुर का है। पीड़ित महिला के बेटे ने बताया कि घटना के बाद से उसकी मां अब तक बेहोश है। वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है। इसके अलावा एक युवक के कान का पर्दा फट गया है। ग्रामीणों ने 8 परिवार के 36 लोगों से मारपीट की है। पीड़ितों ने SP से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा बिलासपुर में सोमवार को फिर धर्मांतरण पर बवाल हुआ है। हिंदू संगठनों के अनुसार किराए के मकान में प्रार्थना सभा की आड़ में 8 से 10 महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा का है। आरोप है कि प्रार्थना सभा का संचालन संध्या तिवारी नाम की महिला कर रही थी, जो खुद को पास्टर बताती है। वह घर-घर जाकर लोगों को धर्मांतरण के लिए बरगलाती है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। कांकेर में धर्मांतरित परिवारों को बनाया निशाना जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिले में रविवार (10 अगस्त) को ग्रामीणों ने कथित तौर पर धर्मांतरित परिवारों को निशाना बनाकर मारपीट की। पीड़ितों का ये भी आरोप है थाने में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। 8 परिवारों के 36 लोग घायल हुए हैं। आरोप है कि महिलाओं की साड़ी उतारकर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इनमें 2 महिला की स्थिति गंभीर है, जो अस्पताल में भर्ती है। पढ़ें पूरी खबर रविवार को रायपुर और बिलासपुर में हंगामा बता दें कि रविवार के दिन रायपुर और बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल हुआ था। बिलासपुर में प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मकान को सील कर दिया है। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है। वहीं, रायपुर में भी हिंदू संगठन ने मसीही समाज के लोगों पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए एक मकान का घेराव कर दिया। यहां तक कि हिरासत में लिए एक युवक को पीट भी दिया। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि ये धर्मांतरण का मामला नहीं है। बजरंग दल और इससे जुड़े संगठन के लोग प्रोपेगंडा कर रहे हैं। अगर कोई बीमार है तो उसे मंदिर-मस्जिद जाने की आजादी है। पुलिस उनके दबाव में आकर अल्प संख्यकों पर कार्रवाई कर रही है, जो गलत है। बिलासपुर में चल रही थी प्रार्थना सभा दरअसल, बिलासपुर के प्रगति नगर गली-नंबर-2 में रविवार (10 अगस्त) को प्रतिमा अल्फ्रेड के मकान में किराएदार सरस्वती कुर्रे की बेटी संगीता श्रीवास, दामाद पवन श्रीवास अपने साथी मुकेश हथठेल, एनी रोज के साथ मिलकर मोहल्ले में प्रार्थना सभा कर रहे थे। इसी दौरान हिंदूवादी संगठन के लोगों को जानकारी मिली कि यहां आर्थिक रूप से कमजोर हिन्दू धर्म के युवतियों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रार्थना गीत- संगीत के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। खबर मिलते ही हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। इस दौरान अंदर मौजूद भीड़ ने कुछ देर के लिए गेट को अंदर से बंद कर दिया। युवतियां और महिलाएं बोलीं- अपनी मर्जी से पहुंचे थे जिसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने दरवाजा खुलवाया। उनसे बातचीत में युवतियों और महिलाओं ने कहा कि वो किसी के कहने पर यहां नहीं आई हैं। इस दौरान वहां पहुंची हिंदू समाज की महिलाएं और लड़कियों ने कहा कि हमें किसी ने जबरदस्ती नहीं लाया है। पहले हम धर्म नहीं बदलना चाहते थे। लेकिन, जब हमारा जीवन में बदलाव हुआ, तब हमने धर्म परिवर्तन किया है। वो अपनी मर्जी से प्रभु की प्रार्थना करने आई हैं। हिंदूवादी संगठन के लोगों का आरोप- ब्रेन वॉश कर बदलवाया धर्म वहीं, हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को प्रलोभन और बीमारी से मुक्ति दिलाने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उनके हाथों में बाइबिल रखकर प्रार्थना कराया जा रहा है। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत करते हुए धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा मचाते हुए प्रदर्शन किया। मकान सील कर जांच में जुटी पुलिस इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध-प्रदर्शन व हंगामे के बाद मकान को सील कर दिया है। टीआई किशोर केंवट ने बताया कि प्रगति नगर वार्ड नंबर10 सिरगिट्टी के रहने वाले सागर सिंह ठाकुर की शिकायत पर मामले में बीएनएस की धारा 299, 353(1)(सी) के तहत केस दर्ज कर जांच में लिया गया है। रायपुर में धर्मांतरण को लेकर मारपीट रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेड़ा में हिंदू संगठनों ने एक मकान का घेराव कर दिया। हिंदू संगठन ने मसीही समाज के लोगों पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके से एक महिला समेत 3 संदेहियों को हिरासत में लिया है। जिसके बाद हिंदू संगठन और मोहल्लेवासियों ने हिरासत में लिए गए युवकों को थाने परिसर में ही पीट दिया। पुलिस ने पीड़ित युवकों को भीड़ से छुड़ाया और आरोपियों पर FIR करने की बात कही है। इस मामले में हिंदू संगठन का कहना है कि उन्होंने मारपीट नहीं की। युवक भाग रहे थे, इसलिए मोहल्लेवासियों ने पीट दिया। कोटा विधायक ने कहा- दबाव में काम कर रही पुलिस कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव ने कहा कि ये धर्मांतरण का मामला नहीं है। बजरंग दल और उससे जुड़े लोग राजनीतिक तरीके से प्रोपेगंडा कर रहे हैं। हर कोई जानता है कि मंगलवार को हनुमान मंदिर में पूजा होती है। इसी तरह रविवार को चर्च में प्रार्थना की जाती है। लोग परेशान हैं बीमार हैं तो वो जहां चाहे जा सकता है, उसे इसकी आजादी है। लेकिन, वर्तमान में जो चीजें चल रही हैं, वो राजनीति से प्रेरित है। धर्मांतरण हो रहा है तो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए, न कि बजरंग दल। …………………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… पुलिस के सामने मसीही समाज के लोगों से मारपीट: रायपुर में धर्मांतरण पर बवाल, 3 हिरासत में; हिंदू संगठन बोला-भाग रहे थे, मोहल्लेवालों ने पीटा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण-मतांतरण को लेकर फिर बवाल हुआ है। रविवार की सुबह सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेड़ा में हिंदू संगठनों ने एक मकान का घेराव कर दिया। हिंदू संगठन ने मसीही समाज के लोगों पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके से एक महिला समेत 3 संदेहियों को हिरासत में लिया। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *