चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट कर 11,500 रुपये और मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित के. दास बाबू, जो मूल रूप से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रहने वाले हैं, फिलहाल रांची के नामकुम इलाके में किराये के मकान में रहते हैं, चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना 14 मार्च की रात करीब 9 बजे की है। पीड़ित ने बताया कि वह सुबह 7:10 से 12:30 तक मुर्गी फार्म में काम करने के बाद घर लौटे थे। उनके पास दुकान और निजी मिलाकर कुल 11,500 रुपये थे। दोपहर में घर पर ही रहे, लेकिन शाम को सामान लेने बाहर निकले। स्कूल कोचा के पास आकाश नाम के युवक ने, जो शराब बेचता है, उनके पास पैसे उसने देख लिए। इसके बाद आकाश ने अपने तीन साथियों विक्की, अभिषेक और एक अन्य के साथ मिलकर मारपीट की। जान से मारने की कोशिश भी की। हमलावरों ने पीड़ित से रुपये और मोबाइल छीन लिया। सिर और पीठ पर गंभीर चोट लगने के कारण पीड़ित उसी दिन थाने नहीं जा सके। इसलिए देर से 22 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई।