हनुमानगढ़ में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एक युवती के कथित अपहरण मामले में पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में टाउन पुलिस थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए प्रभावी कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। घेराव के दौरान हुई सभा में आशीष पारीक ने बताया कि कुछ दिन पहले एक अविवाहित युवती का ‘लव जिहाद’ के उद्देश्य से अपहरण कर लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना में समुदाय विशेष की एक युवती भी शामिल है। पारीक ने कहा कि युवती के परिजन और अन्य नागरिक पिछले तीन-चार दिनों से पुलिस-प्रशासन से बच्ची का पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है। उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर समाज में आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि ऐसे प्रकरण एक साजिश के तहत हो रहे हैं और समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस-प्रशासन बेटियों की सुरक्षा में असमर्थ है, तो समाज स्वयं आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। प्रदर्शनकारियों ने युवती को जल्द परिजनों को सौंपने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में थाना प्रभारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर संगठनों के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


