छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक युवती को एक तरफा प्यार करते हुए युवक उसे जबरदस्ती घर से उठाकर ले गया। मां और दीदी के बीच-बचाव करने पर उनके साथ मारपीट किया और जांजगीर ले जाकर एक होटल में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 साल की युवती का 2 साल पहले प्रभात सिदार से जान-पहचान हुआ था। बाद में प्रभात एक तरफा मोहब्बत करने लगा। जिसे मना करने पर वह नहीं मानता था। ऐसे में युवती उससे बातचीत बंद कर दी, लेकिन वह जबरदस्ती बातचीत करता। सोमवार की दोपहर 3 बजे युवती उसकी दीदी और मां घर पर थे। तभी प्रभात वहां पहुंचा और जबरदस्ती करते हुए युवती को खींचकर अपने साथ ले जाने लगा। तब उसकी मां और दीदी ने बीच-बचाव किया, तो प्रभात उनके साथ मारपीट करते हुए युवती को जबरन अपने बाइक पर बैठाकर जांजगीर ले गया। यहा रात में एक होटल में ले जाकर प्रभात ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी
उसके बाद सुबह उसे बाइक पर बैठाकर बिलासपुर की ओर ले जा रहा था। तभी पुलिस को देख उसने बाइक रोक दिया। ऐसे में युवती बाइक से उतर गई और प्रभात वहां से भाग निकला। जिसके बाद पुलिस की मदद से वह रायगढ़ पहुंची और अपने परिजनों को इसकी सूचना देते हुए कोतरा रोड थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतरा रोड पुलिस आरोपी की पतासाजी में जूट गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जांजगीर-चांपा की ओर है। ऐसे में कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करूणेश कुमार राय, आरक्षक चंद्रेश पांडे, चूड़ामणि गुप्ता, संदीप कौशिक और सजंय केरकेट्टा ने आरोपी की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। जहां मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।