युवा कनेक्ट प्रोग्राम उच्च शैक्षणिक संस्थानों को स्टूडेंट्स की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश

भास्कर न्यूज | जालंधर केंद्र सरकार 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर विकसित भारत युवा कनेक्ट प्रोग्राम शुरू करेगी। यह कार्यक्रम देशभर की 1150 यूनिवर्सिटी में एक साथ शुरू होगा। इसका उद्देश्य युवाओं को नीति निर्माताओं से जोड़ना और नेतृत्व क्षमता बढ़ाना है। यूजीसी ने सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों को पत्र जारी कर इसके लिए विद्यार्थियों को जागरूक करने और उसमें हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। इसके लिए जारी किए गए पत्र में यूजीसी ने कहा कि इस योजना को शिक्षा मंत्रालय और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय मिलकर चला रहे हैं। यह कार्यक्रम माय भारत पोर्टल पर आधारित होगा। इसे विकसित भारत @2047 के विजन के तहत प्रमुख पहल के रूप में शुरू किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य भारत के विकास में युवाओं की भागीदारी और नेतृत्व को बढ़ावा देना है। इन कार्यक्रमो में देशभर में शैक्षणिक संस्थानों में युवाओं के साथ विकसित भारत की अवधारणा पर चर्चा आयोजित की जाती हैं। युवाओं को प्रख्यात वक्ताओं के साथ बातचीत करने का अवसर भी मिलता है। इसके लिए जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि उच्च शैक्षणिक को अपने संस्थान में 12 अगस्त को छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। संस्थानों से कहा गया है कि वे एक नोडल अधिकारी नामित करें, जो मंत्रालय से समन्वय करेगा। नोडल अधिकारी का नाम और विवरण गूगल फॉर्म के जरिए भेजना होगा। इसके बाद 18 अगस्त तक एक संक्षिप्त रिपोर्ट यूजीसी को भेजनी होगी। इसमें कार्यक्रम में हुई गतिविधियों और भागीदारी का विवरण देना होगा। इसके लिए एआईसीटीई और नेशनल मेडिकल कमीशन जैसे संगठनों से सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में अहम कदम है। इसमें युवा स्वयंसेवी गतिविधियों, मेगा इवेंट, अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम (ईएलपी), वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, मेंटरशिप कार्यक्रम आदि भी एमवाई भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं। स्वयंसेवकों की ओर से कार्यक्रमों की तस्वीरें-वीडियो भी अपलोड किए जाते हैं, जिन्हें देखकर सभी लोग जागरूक और लाभांवित हो सकते हैं। इस तरह के प्रावधान अधिक से अधिक युवाओं को इन पहलों में भाग लेने और लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *