छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार द्वारा ‘बिजली बिल हाफ’ योजना बंद करने के विरोध में युवा कांग्रेस ने धरसींवा विधानसभा में ‘बिजली चोर – गद्दी छोड़’ आंदोलन का दूसरा चरण आयोजित किया। यह आंदोलन धरसींवा विधानसभा के अकोली बाज़ार चौक (मांढर) में संपन्न हुआ। इसमें विशाल हस्ताक्षर अभियान और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया। यह कार्यक्रम प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सह-प्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और जिला ग्रामीण अध्यक्ष सजल चंद्राकर के निर्देशन में युवा कांग्रेस धरसींवा विधानसभा अध्यक्ष अंकित कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। युवा कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ योजना बंद होने पर जताई चिंता युवा कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार के इस फैसले से आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ा है। कांग्रेस सरकार ने आम नागरिकों को राहत देने के लिए यह योजना लागू की थी, जिसे समाप्त कर दिया गया है। लगातार बढ़ते बिजली बिलों से किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और आम परिवार प्रभावित हो रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस धरसींवा विधानसभा अध्यक्ष अंकित कुमार वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से किए कई वादे तोड़े हैं। युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर किया तीखा हमला बिजली बिल हाफ योजना का वादा अब छलावा साबित हो गया है। जनता को बिजली के बढ़े हुए बिलों से बहुत परेशानी हो रही है। किसान अपनी फसलों की सिंचाई के लिए, व्यापारी अपने कारोबार को चलाने में और आम लोग अपने घरों का खर्चा उठाने में भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। युवा कांग्रेस ने कहा है कि यह लड़ाई केवल धरसींवा क्षेत्र की नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज है। जब तक भाजपा सरकार जनता को न्याय नहीं देती और बिजली बिल हाफ योजना को फिर से शुरू नहीं करती, तब तक यह जनआंदोलन तेज़ी से जारी रहेगा। इस दौरान जिला महामंत्री हरिश्चंद्र वर्मा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव अनिरुद्ध वर्मा, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण संयम ठाकुर, और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों से समर्थन जुटा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण हस्ताक्षर अभियान में भी हिस्सा लिया।