युवा कांग्रेस ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, हजारों की संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता व पदाधिकारी

युवा कांग्रेस ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, हजारों की संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता व पदाधिकारी
अनूपपुर।
अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ दिनांक 9 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर पहुंचे और जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के संबंध में 7 बिंदुओं का एक ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा गया था और ज्ञापन सौंप 3 दिवस का अल्टीमेटम दिया गया था। जिसपर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं पर युवा कांग्रेस ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, जिला कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना, प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस मितेंद्र दर्शन सिंह यादव की अगुवाई दिनांक 15 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया, जहां हजारों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी अनुसार युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व में अनूपपुर जिले के नवगठित नगर परिषद बनगवां, डोला, डूमरकछार में हुये फर्जी संविलियन भर्ती घोटाला, बढते अवैध उत्खनन्, रेत ठेकेदारों की मनमानी एवं पेशा एक्ट को पालन न करना, बढ़ती अवैध शराब बिक्री एवं गांव-गांव पैकारी, जिले भर में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, जिला मुख्यालय अनूपपुर धीमी गति से निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज, एस.ई.सी.एल. में ठेका कंपनियों एवं जे.एम.एस. जैसे निजी कोयला खदानों की मनमानी भूमि स्वामियों को उचित मुआवजा न देना, भूमि अधिग्रहित किये बिना कोयला खनन करना, स्थानीय युवाओं को रोजगार न देना, अनूपपुर जिले में नल-जल योजना में हो रहे भारी भ्रष्टाचार पर रोक एवं उसकी जांच, आजादी के इतने साल बाद कथित अमृतकाल के दौर में भी जिले के कई गांवों का विद्युत विहीन होने जैसे समस्त मुद्दों को लेकर  एक ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन सौंप 3 दिवस का अल्टीमेटम भी दिया गया था, समयावधि समाप्त होने पर आज दिनांक 15 अप्रैल को युवा कांग्रेस द्वारा कांग्रेस प्रदेश महासचिव विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, एवं युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव के नेतृत्व में तथा हजारों की संख्या में उपस्थित युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर का घेराव किया गया। सर्वप्रथम सामतपुर तालाब अनूपपुर के पास एक सभा का आयोजन किया गया। जहां पर उपस्थित सभी नेता गणों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने-अपने विचार रखे। तत्पश्चात हाथों में तख्ती, झंडा एवं भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, जिला कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर की ओर पैदल रवाना हो गए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *