रांची | रोटरी हॉल रांची में शुक्रवार को स्किन केयर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. मिनाली मिड्ढा ने बताया कि ज्यादातर चर्म रोग स्वच्छता के अभाव में होते हैं। अगर हम अपने शरीर और आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें, तो चर्म से संबंधित कई रोगों से बचे रहेंगे। स्किन और हेयर का बेसिक केयर करना बहुत जरूरी है। असमय बाल सफेद होने के मामले में डॉ. मिड्ढा ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए त्वचा रोग विशेषज्ञ से जांच करवाएं। अपनी मर्जी से किसी भी तरह की डाई न लगाएं। क्योंकि, कई तरह की हेयर डाई से सिर की त्वचा पर इंफेक्शन हो सकता है। कहा मुहासों की समस्या से बचने के लिए त्वचा की नियमित सफाई करे। तैलीय पदार्थों, मिठाई, चॉकलेट एरेटेड पेय व मसालेदार भोजन से परहेज करे। अजय छाबड़ा, जोगेश गंभीर, अनिल सिंह, राजीव मोदी, शाहिद पाल, रेखा सिंह, मनोज तिवारी, डॉ अनिल कुमार पांडे, प्रवीण राजगढ़िया मौजूद थे।