भास्कर संवाददाता | दौसा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 दिसंबर को सूचना व जनसंपर्क कार्यालय के बाहर परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक युवा सम्मेलन और रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिले में नव नियुक्त 300 से अधिक कार्मिकों को मुख्यमंत्री का संदेश देने के साथ ही आईईसी प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का एक भाग है। युवा सम्मेलन और रोजगार उत्सव में 200 से अधिक नव नियुक्त कार्मिकों को राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए उनका स्वागत किया जाएगा। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य सरकार की योजनाओं को दर्शाती आईईसी प्रर्दशनी लगाई जाएगी और सभी नवनियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, होम्योपैथी, शिक्षा विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, संगणक, अनुकंपा नियुक्त प्राप्त कार्मिक और यूनानी के जूनियर नर्स कंपाउंडर्स आदि नवनियुक्त कार्मिक शामिल होंगे। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा ने बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय में दोपहर में संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेकर जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि आयोजन को सफल बनाना हम सब का लक्ष्य होना चाहिए। नव नियुक्त कार्मिकों को राज्य सरकार की कार्यप्रणाली से अवगत कराना हमारा कर्त्तव्य है, जिसे हर हाल में पूर्ण करना है। इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल मीणा, डॉ. कपिल देव मीणा, मलखान मीणा, रमेश बैरवा, प्रेम बैरवा, महेश आचार्य तथा आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।


