भास्कर न्यूज| अमृतसर युवा सेवाएं विभाग सहायक निदेशक प्रीत कोहली के निर्देशन में माध्यम से नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाते हुए गांव चेतनपुरा में नाटक का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक ने कहा कि युवाओं को नशा से बचाने के लिए विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मजीठा के कलाकारों ने गुरमेल शामनगर के नेतृत्व में नाटक प्रस्तुत कर बताया कि कैसे नशा बर्बाद कर देता है। जो युवा नशे से छुटकारा पाना चाहते हैं, वे नशा मुक्ति केंद्र में जाकर नशे से छुटकारा पा सकते हैं। इस मौके पर परमिंदर कौर, हरदीप सिंह, निरवेल सिंह, मनप्रीत सिंह, करतार सिंह, विशाल व अन्य मौजूद रहे।