जालंधर| मांगों को लेकर निगम की एक यूनियन ने शनिवार सुबह कचरे की लिफ्टिंग का काम बंद कर दिया। हालांकि दूसरी यूनियन ने लिफ्टिंग का काम किया। इस यूनियन के नेता सन्नी सहोता ने कहा कि सिटी में डंप साइट से कचरे की लिफ्टिंग की गई। वहीं दूसरी यूनियन के प्रधान शम्मी लूथर ने कहा कि निगम वाहनों से कचरे की लिफ्टिंग बंद रखी। रविवार की सुबह में डंप साइट से कचरे की लिफ्टिंग बंद रहेगी।