यूपी की बड़ी खबरें:संभल हिंसा- हिंदू पक्ष के वकील को मिली धमकी, X पर लिखा- मुसलमानों इसका चेहरा पहचान लो

संभल की शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने का हिंदू पक्ष की तरफ से दावा करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन को धमकी मिली है। एक युवती के नाम से “X” पर एक पोस्ट की गई है। इसमें लिखा है- मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो…। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर झांसी DM ऑफिस के पास से फॉर्च्यूनर से खेलने पहुंचे जुआ; दरोगा ने घर की कुंदी बंद कर फोर्स बुलाई, 18 अरेस्ट झांसी में जिलाधिकारी के ऑफिस से चंद कदम दूर रसूखदारों का बड़ा जुआ पकड़ा गया। यहां रसूखदार अपनी फॉर्च्यूनर समेत लग्जरी गाड़ियों से जुआ खेलने पहुंचे थे। जब पुलिस ने छापा मारा तो जुआरियों की संख्या ज्यादा थी। ऐसे में दरोगा ने घर की बाहर से कुंदी बंद कर दी और अतिरिक्त फोर्स बुला लिया। इसके बाद पूरे घर की घेराबंदी कर 18 जुआरियों को अरेस्ट किया गया है। फड़ से 6.10 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा; महिला श्रद्धालु की मौत, 22 घायल आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, 22 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को आजमगढ़ जिले के मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है सभी श्रद्धालु गोविंद साहब मेला देखकर वापस लौट रहे थे। उनकी पिकअप गाड़ी कंधरापुर थाना क्षेत्र के NH 233 के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। पढ़िए पूरी खबर बहराइच कोर्ट ने सुनाया फैसला, 80 हजार जुर्माना भी, नौ साल पहले हुई थी वारदात बहराइच की पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक नितिन को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही, अदालत ने 80 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न चुकाने पर आरोपी को अतिरिक्त 5 महीने की सजा भुगतनी होगी। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में शातिर चोर के साथ पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से जवाबी फायरिंग हुई, जिसमें एक गोली बदमाश को लगी। वहीं गोली लगते ही उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश वेदी पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को उसके कब्जे से बाइक, तमंचा समेत कारतूस बरामद हुए। पढ़िए पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *