यूपी के कांवड़ियों का ट्रक उत्तराखंड में पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, 14 घायल हैं। शिव शक्ति कांवड़ सेवा ट्रस्ट के लोग कांवड़ियों के लिए भंडारा लगाने जा रहे थे। बुधवार सुबह करीब 10 बजे नरेंद्र नगर के पास ऋषिकेश-टिहरी मार्ग पर जाजल फकोट के पास ट्रक पलट गया। सभी 21 लोग ट्रक के नीचे दब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सड़क किनारे पलटा था, अगर खाई में गिर जाता तो बड़ा हादसा हो जाता। हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू अभियान चलाकर बचाव कार्य में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र नगर संजय मिश्रा ने बताया- एक चार साल का बच्चा भी ट्रक में आगे फंसा था, जिसको पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। घटना के बाद टिहरी की डीएम नीतिका खंडेलवाल भी मौके पर पहुंचीं। 2 घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि अन्य का नरेंद्र नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। 3 तस्वीरें देखिए… सभी बुलंदशहर के रहने वाले
कांवड़िए बुलंदशहर के सिकंद्राबाद के हैं। ये सभी मोहल्ला कास्तवाडा के सैनियों की बड़ी चौपाल में रहते हैं। बताया कि मोहल्ले के ही करीब 21 लोग ट्रक संख्या UP-13-BT-8739 से गंगोत्री के लिए जा रहे थे। ये लोग हर साल वहां जाते हैं। अचानक ट्रक ऋषिकेश-टिहरी मार्ग पर जाजल फकोट के पास पलट गई। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान विक्की (30), सुनील और संजय के रूप में हुई है। ये लोग हुए घायल
ईश्वर सैनी (49), अतर सिंह (60), रवि (30), कुलदीप गिरी (35), झम्मन सिंह (70), बनवारी (55), मुकेश (59), प्रेम सिंह (50), जुगनू (35), तुषार (17), भजन लाल (45), लेखराज (40), टिंकू (49), मूलचंद (40), राहुल (28), नकुल (04), बिशन (34), विनीत। 8 साल से करवा रहे थे भण्डारा
समिति से जुड़े धन सिंह प्रजापति ने बताया कि बुलंदशहर के सिकन्दराबाद का शिव शक्ति कावंड़ सेवा ट्रस्ट 8 साल से भंडारे का आयोजन कर रहा है। कांवड़ यात्रा ट्रस्ट के 50 से 60 लोग उत्तरकाशी के आंचल धराली गंगोत्री रोड पर इसका आयोजन करते हैं। यह भण्डारा महाशिवरात्रि के दिन खत्म होता है। सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख
हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया। उन्होंने X पर लिखा- ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। डीएम बोलीं- ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकाल लिया गया है
टिहरी डीएम नितिका खंडेलवाल ने बताया- यूपी के बुलंदशहर से कांवड़िए ट्रक से जा रहे थे। ये लोग हर साल उत्तरकाशी के धरारी में भंडारे के लिए जाते हैं। शायद ट्रक स्पीड में था और वह अचानक पलट गया। सूचना पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई। क्रैश बैरियर से ट्रक को सीधा करा दिया गया है। गनीमत रही कि खाई में ट्रक नहीं गिरा। फिर भी एसडीआरएफ नीचे तलाश कर रहा है। ट्रक के नीचे दबे लोग निकाल लिए गए हैं। कुल 21 लोगों को वेरिफाई किया गया है। 3 लोगों के मौत हुई है। 2 को एम्स में रेफर किया गया है। अन्य घायलों को नरेंद्र नगर में इलाज चल रहा है। SDM बोले- शासन को भेजी जा रही रिपोर्ट
एसडीएम सिकंदराबाद संतोष कुमार का कहना है कि मृतकों और घायलों की जानकारी ली जा रही है। इसके बाद पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी। टिहरी एसपी जेआर जोशी ने कहा- ट्रक यूपी के बुलंदशहर से आया था। प्राथमिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही और वाहन का अनियंत्रित होना सामने आया है। ———————– यह खबर भी पढ़िए उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग;पीछे का हिस्सा कार पर गिरा; पायलट समेत 6 यात्री थे सवार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इस दौरान हेलिकॉप्टर के पीछे का हिस्सा कार पर गिरते ही टूट गया। कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हेलिकॉप्टर के पंखे से हाईवे किनारे बनी दुकान की टीन शेड भी उड़ गई। इस दौरान दुकान में बैठे लोगों ने भागकर जान बचाई। पढ़िए पूरी खबर