यूपी में कड़ाके की ठंड, पारा 5.5°C:कुशीनगर में खड़े ट्रक में घुसी बाइक, 2 की मौत; कोहरे की वजह से हादसा

यूपी में मंगलवार को 20 जिलों में घना कोहरा छाया है। 10 मीटर दूर भी कुछ नजर नहीं आ रहा है। इनमें बहराइच, कुशीनगर पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर और महाराजगंज जिले शामिल हैं। सोमवार को कुशीनगर में कोहरे की वजह से बाइक खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। गोरखपुर, कुशीनगर, मेरठ, गाजियाबाद समेत 35 जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा। इन शहरों में विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम पहुंच गई। पश्चिम में अरब सागर की तरफ से हवाएं नमी लेकर आ रहीं हैं। इससे पूर्वी यूपी में शीतलहर और बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि न्यूनतम पारा 2 डिग्री तक गिरेगा। प्रदेश में रविवार को अयोध्या सबसे ठंडा शहर रहा। पारा 5.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इटावा में 6.6 डिग्री और बलिया में 7.4 डिग्री पारा रहा। माैसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों में भी एक-दो दिन में बर्फबारी होने का अलर्ट है। ऐसे में नमी हवाओं के साथ ठंडी हवाएं आएंगी। बहराइच और कुशीनगर में दृश्यता 50 मीटर
अयोध्या सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 6.5°C दर्ज किया गया। मौसम की 5 तस्वीरें…. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ेगी दिसंबर के अंत में पाला पड़ने की आशंका मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *