योग आसन और महाभारत पर आधारित शास्त्रीय भारतीय नृत्य प्रस्तुत किया

लुधियाना| जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपा मिस्त्री गली में 12वीं के विद्यार्थियों की ओर से क्लास प्रेजेंटेशन दी गई। सभी कक्षाओं के विद्यार्थी और समूह स्टाफ उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने अलग-अलग योग आसन प्रस्तुत किए।महाभारत पर आधारित शास्त्रीय भारतीय नृत्य का प्रदर्शन बहुत सुंदर था। नुक्कड़ नाटक में योग का महत्व बताया गया। नशे के दुरुपयोग पर मूक अभिनय प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा कविताएं, पंजाबी डांस, क्विज प्रोग्राम बहुत इंटरेस्टिंग था। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सुखदेव राज जैन, प्रधान नंद कुमार जैन, सीनियर उप प्रधान विपन कुमार जैन, उप प्रधान बांका बिहारी लाल जैन, जनरल सैक्रेटरी राजीव जैन, सैक्रेटरी राकेश कुमार जैन, मैनेजर अरविंद कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अशोक जैन का पूर्ण सहयोग रहा। स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रधान नंदकुमार जैन ने अपने संदेश में कहा कि हर एक्टिविटी में प्रत्येक विद्यार्थी को भाग लेना चाहिए I इसी से विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाएं झलकती हैं। स्कूल प्रिंसिपल नमिता मीत ने विद्यार्थियों की परफॉर्मेंस कि सराहना करते हुए कहा विद्यार्थियों में लीडरशिप क्वालिटी विकसित करने के लिए स्कूल ही विद्यार्थियों की परम स्टेज होती है। इसलिए सभी अध्यापकों को इस कार्य में अपने पूर्णतया प्रयत्न करना चाहिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *